Union Budget 2022 : Salaried persons के लिए बढ़ सकती है tax छूट की सीमा | वनइंडिया हिंदी

2022-01-20 1,261

On February 1, Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the Union Budget. The people of the country have great expectations from the budget of the Modi government this time. It is expected that the tax exemption limit for salaried people can be increased in the upcoming budget. There was no change in this for the last several years. The exemption limit under 80C can also be increased in the upcoming budget

1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी.मोदी सरकार के इस बार के बजट से देश की जनता को बड़ी उम्मीदें हैं.इस बार के आम बजट को लेकर हर वर्ग को अपने लिए उम्मीद है और वे आश्वस्त भी दिखाई दे रहे हैं.ऐसी उम्मीद है कि वेतनभोगियों के लिए कर छूट की सीमा आगामी बजट में बढ़ाई जा सकती है.पिछले कई सालों से इसमें कोई बदलाव नहीं हो रहा था.आगामी बजट में 80 सी के तहत छूट की सीमा को भी बढ़ाया जा सकता है.

#UnionBudget2022 #NirmalaSitharaman #incometax



Union Budget 2022, Nirmala Sitharaman, tax exemption limit may increase in budget, tax exemption in budget, tax benefits in budget, expectations from budget, budget 2022-23, 80c limit may increase in budget, 3 income tax benefits in budget, केंद्रीय बजट 2022, निर्मला सीतारमण, बजट में टैक्स से जुड़े फायदे, बजट में टैक्स छूट, बजट 2022 से अपेक्षाएं, वित्त मंत्री, वेतनभोगियों के लिए कर छूट की सीमा, 80 सी के तहत छूट के दायरा

Videos similaires